राजस्थान : प्रदेशभर की 5 तहसीलों में गुर्जर आंदोलन को लेकर इंटरनेट बंद, बैंसला ने कहा- एक नवंबर से पूरे प्रदेश में चक्काजाम

By: Ankur Sat, 31 Oct 2020 11:53:44

राजस्थान : प्रदेशभर की 5 तहसीलों में गुर्जर आंदोलन को लेकर इंटरनेट बंद, बैंसला ने कहा- एक नवंबर से पूरे प्रदेश में चक्काजाम

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी बैंसला ने शुक्रवार को करौली जिले के हिंडौन सिटी स्थित निवास पर प्रेसवार्ता की और बताया कि इस दौरान उन्होनें कहा - सरकार ने हमारी कोई बात नहीं मानी, इसलिए रविवार से पूरे प्रदेश में चक्काजाम किया जाएगा।

गुर्जर समाज के 41 प्रतिनिधियों का एक गुट सरकार से वार्ता के लिए देर शाम जयपुर पहुंच गयाआरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर रविवार को गुर्जर भरतपुर के पीलूपुरा में पड़ाव डालेंगे। इससे पहले ही पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। गुर्जर बाहुल्य 4 जिलों दौसा, करौली, स. माधोपुर और भरतपुर में शुक्रवार शाम से ही इंटरनेट बंद कर दिया गया। इसके अलावा जयपुर जिले की 5 तहसीलों कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर और जमवारामगढ़ में भी इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है।

संभागीय आयुक्त भरतपुर सोमनाथ मिश्रा की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह पाबंदी शनिवार को मध्य रात्रि तक लागू रहेगी, लेकिन जरूरत पड़ी तो इसे बढ़ाया जा सकता है। पुलिस मुख्यालय ने भी स्थिति से निपटने के लिए अलग-अलग फोर्स की 19 कंपनियां इन जिलों में भेज दी हैं।

एडीजी कानून व्यवस्था सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि आंदोलन के चलते भरतपुर, करौली, दौसा व सवाई माधोपुर सहित जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में 5 आरएसी कंपनी व 2 रैपिड एक्शन फोर्स पहले से तैनात हैं। अब 7 कंपनी बॉर्डर होमगार्ड, 8 आरएसी कंपनी व 4 रैपिड एक्शन फोर्स रवाना कर दी गई है।

इनके साथ 6 एडिशनल एसपी, 4 डिप्टी एसपी व इंस्पेक्टर भी भेजे गए हैं। केंद्र से भी 8 कंपनी सीआरपीएफ, 2 कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स मांगी गई है। डीजी एमएल लाठर व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सहित पुलिस मुख्यालय के अधिकारी कंट्रोल रूम के जरिए निगरानी रखे हुए हैं।

ये भी पढ़े :

# गुपचुप तरीके से लोगों को कोरोना वैक्सीन दे रहा है चीन, बताने पर कार्रवाई की चेतावनी

# जयपुर : चंद मिनटों में भड़क गई चार मंजिला मकान में आग, फंसे लोगों को रस्सी की मदद से निकाला बाहर

# बड़ी लापरवाही : खतरे में पड़ी कोरोना रोगियों की जान, ऑक्सीजन का प्रेशर अचानक हुआ कम

# थमने का नाम ही नहीं ले रहा आईपीएल में सट्टे का खेल, 41 मोबाइल फोन के साथ पकडे गए तीन सट्टेबाज

# राष्ट्रीय एकता दिवसः देखें भव्य परेड की तस्वीरें और वीडियो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com